Monday, June 30, 2008

गीत
पी के देखा हर नशा हर विष पिया,
किंतु फ़िर भी वेदना सोई नहीं।


घर से निकले थे बड़ी उम्मीद से

सब समस्याओं का हल मिल जायेगा.
इस मरुस्थल की नहीं सीमा तो क्या,
इस मरुस्थल में ही जल मिल जायेगा।


प्यास तन-मन की मगर ऐसी बढ़ी,
दिल दुखा तो आँख तक रोई नहीं।

वास्तविकताएँ चुभीं कुछ इस तरह
जग गए हम और सपने सो गए.
घिर गए कुछ यूं अपरिचित भीड़ में,
सारे परिचित,सारे अपने खो गए।

मुड़ के देखा भी कभी तो दूर तक,
वापसी का रास्ता कोई नहीं।

आज तक तो
जैसे-तैसे काट ली,
कल कहाँ जायेंगे कुछ भी तय नहीं.
दोपहर की रोटियाँ तो जुट गईं
शाम क्या खाएंगे कुछ भी तय नहीं।


जिंदगी के अनवरत संघर्ष में,
कौन सी निधि है कि जो खोई नहीं.

Saturday, June 28, 2008

मुद्दतों पहले

मुद्दतों पहले जहां छोड़ लड़कपन आए
बारहा याद वे दालान, वे आँगन आये ।

रास्ते में किसी बरगद का तो साया न मिला;
हाँ! मगर इसमें बबूलों के कई वन आये ।

घर नगर छोड़ के जिस रोज़ से वनवास लिया
हमसे मिलने कई तुलसी, कई रावन आये ।

रहे गुमनाम हर इक गांव नगर बस्ती  में 
जैसे नाबीना शहर में कोई दरपन आये ।

कट गई उम्र यूं ही आँख मिचौनी में नदीम
दुःख के बैसाख कभी दर्द के सावन आये ।

Once upon a Time

Once upon a Time!
There was a Future
We lost it in the jungles of
A barbaric Past.
Which now appears
To be trying
To resurrect itself.

And in the process,
Bulldozing everything
Which is sacred to us.
Be it Love, Life,
Or Liberty.

There are
Those who know
That without that Future
We have nowhere to go.
And going back is possible
Only in the annals of
Science fiction.

They also know that
There is no option
But to fight
To liberate our Future from
The stinking embrace
Of the Past.

And fight they will
Till the final victory.

Amar
20.6.008

ऐसा होता तो नहीं

ऐसा होता तो नहीं;और ऐसा हो जाता भी है
बेज़ुबां को छेड़ दे कोई तो वो गाता भी है.


कितनी सदियों,कितने जन्मों से ये दरिया है यहीं
और हर पल ही यही दरिया कहीं जाता भी है.

दर्द जब हद से गुज़र जाए तो बनता है दवा;
हद से ज़्यादा हो दवा तो दर्द बन जाता भी है.

जो गले का हार लगता था कभी,रिश्ता वही
रफ्ता-रफ्ता पाँव की ज़ंजीर बन जाता भी है.

तय करेगा आगे चल कर जो सितारों का सफ़र
वो ही बच्चा गाँव के मेले में खो जाता भी है.

दुम हिलाना

दुम हिलाना
कोई मुहावरा नहीं है।
न ही मजबूरी;
कृतज्ञता?
हरगिज़ नहीं!
वह है -

एक मानसिकता
जो कुत्ते के दांतों पर हावी है।

Friday, June 27, 2008

Nobody


Nobody

I had to go to a party.
I took a shower,
Shaved;
And splashed
Gallons of aftershave& perfumes
On myself.

Put on my
Armanis, D&Gs, and Gucci’s,
Tied a Rolex on my wrist.

Just before getting out
I went to
The mirror on the wall
To ensure
That I was presentable.

My shoes were shining;
My socks were
A perfect match to
My trousers.
The striped necktie
And my silk shirt
Endorsed
My refined tastes.
Everything was
Just right &
Just in place.
But I was missing;
Gone!
Vanished!
Lost!

Zor kaa jhatkaa,
Zor se hii lagaa.