दर्द पर अंकुश लगाना है कठिन
इन दिनों हंसना-हंसाना है कठिन
दूर रहने में कोई उलझन न थी
पास आकर दूर जाना है कठिन
आंख में आकाश के सपने लिये
उम्र पिंजरे में बिताना है कठिन
सीप तो सन्तुष्ट है एक बूंद से
प्यास सागर की बुझाना है कठिन
दुश्मनों की क्या कहें इस दौर में
दोस्तों से पार पाना है कठिन
दिल किसी बच्चे सा ज़िद्दी है नदीम
रूठ जाये तो मनाना है कठिन