पेट भरते हैं दाल-रोटी से।
दिन गुज़रते हैं दाल-रोटी से।
दाल रोटी न हो, तो जग सूना ;
जीते-मरते हैं दाल-रोटी से।
इतने हथियार,इतने बम-गोले!
कितना डरते हैं दाल-रोटी से!
कैसे अचरज की बात है यारो!
लोग मरते हैं दाल-रोटी से।
जो न सदियों में हो सका,पल में
कर गुज़रते हैं दाल-रोटी से।
लोग दीवाने हो गये हैं नदीम,
खेल करते हैं दाल-रोटी से।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
जो न सदियों में हो सका,पल में
ReplyDeleteकर गुज़रते हैं दाल-रोटी से।
लोग दीवाने हो गये हैं नदीम,
खेल करते हैं दाल-रोटी से।
" very nicely written and well said, who can live without "dal Rotee"
Regards
सही लिखा ।
ReplyDeleteपेट भरते हैं दाल-रोटी से।
दिन गुज़रते हैं दाल-रोटी से।