जीवन भर पछताए कौन
ऐसी लगन लगाए कौन
बैद नहीं उपचार नहीं
फिर ये रोग लगाए कौन
तू आयेगा - झूठी बात
पर मन को समझाए कौन
उस नगरी में सारे सुख
उस नगरी में जाए कौन
मन ही मन का बैरी है
और भला भरमाये कौन
Monday, September 6, 2010
Wednesday, August 11, 2010
यों तो संबंध
यों तो सम्बन्ध सहज से ही ज़माने से रहे
मन में अकुलाते मगर प्रश्न पुराने से रहे
द्वारिका जा के ही मिल आओ अगर मिलना है
अब किशन लौट के गोकुल में तो आने से रहे
बावरा बैजू भी शामिल हुआ नौरतनों में
और फिर सारी उम्र होश ठिकाने से रहे
प्यासे खेतों की पुकारों में असर हो शायद
मानसूनों को समंदर तो बुलाने से रहे
सूखी नदियों पे बनाए हैं सभी पुल तुमने
अगले सैलाब में ये काम तो आने से रहे
प्यासे खेतों की पुकारों में असर हो शायद
मानसूनों को समंदर तो बुलाने से रहे
सूखी नदियों पे बनाए हैं सभी पुल तुमने
अगले सैलाब में ये काम तो आने से रहे
Friday, June 4, 2010
क्या कर लोगे ?
गेहूं,चने,ज्वार मेरे तुम काट ले गये
अब मैनें सपने बोये हैं;- क्या कर लोगे ?
पण्डित जी, पैलाग, चलो बस रस्ता नापो
होरी अब गोदान नहीं, कुछ और करेगा
भेद खुल चुका धरम-करम और पुन्य-पाप का
जो करना है – आज,अभी, इस ठौर करेगा।
लेखपाल जी, मेरे सारे खेत बिक गये
अब बोलो मेरा कैसे नुकसान करोगे?
मुझे खतौनी खसरा कुछ भी नहीं चाहिये
मैं तो अब नंगा हूं; मुझसे क्या ले लोगे?
हवलदार जी मेरा मूंगफली का ठेला
छूट गया है- क्या छीनोगे क्या खाओगे?
सचमुच बहुत तरस आता है तुम लोगों पर
मैं न रहा तो तुम भी भूखे मर जाओगे।
अब मैं चौराहे पर हूं- वो भी कितने दिन!
आज नहीं तो कल रस्ता तय कर ही लूंगा;
और चल पड़ा जब तो रुकने की तो छोड़ो;
ये न समझना पीछे मुड़ कर भी देखूंगा।
Thursday, May 13, 2010
हों ॠचायें
हों ॠचायें वेद की या आयतें क़ुरआन की
खो गई इन जंगलों में अस्मिता इन्सान की
कैसी तनहाई! मेरे घर महफ़िलें सजती हैं रोज़
सूर, तुलसी, मीर,ग़ालिब, जायसी, रसखान की
कितने होटल, मॉल,मल्टीप्लेक्स उग आये यहां
कल तलक हंसती थीं इन खेतों में फ़सलें धान की
इस कठिन बनवास में मीलों भटकना है अभी
तुम कहां तक साथ दोगी; लौट जाओ जानकी
तुम भी कैसे बावले हो; अब तो कुछ समझो नदीम
अजनबी आँखों में मत खोजो चमक पहचान की
Sunday, April 18, 2010
बंजरों में बहार
बंजरों में बहार कैसे हो
ऐसे मौसम में प्यार कैसे हो
ज़िन्दगी जेठ का महीना है
इसमें रिमझिम फुहार कैसे हो
कोई वादा कोई उमीद तो हो
बेसबब इन्तज़ार कैसे हो
आप बोलें तो फूल झरते हैं
आपका ऐतबार कैसे हो
जिनका सब कुछ इसी किनारे है
ये नदी उनसे पार कैसे हो।
Saturday, February 20, 2010
लम्बी-चौड़ी
लम्बी-चौड़ी ताने मत
हमें बावला जाने मत
हमें आज की बात बता
किस्से सुना पुराने मत
रोटी का जुगाड़ बतला
वेद-कुरान बखाने मत
चाकर ही तो है उनका
ख़ुद को मालिक माने मत
तू भी तो हम जैसा है
आज भले पहचाने मत
Tuesday, February 9, 2010
अपनी धरती
अपनी धरती के साथ रहता हूं
उसके सब धूप-ताप सहता हूं
और कभी जेठ जैसा दहता हूं
सब परिन्दों के साथ उड़ता हूं
सारी नदियों के साथ बहता हूं
जागता हूं सुबह को सूरज सा
शाम को खण्डहर सा ढहता हूं
इसमें तुम भी हो और ज़माना भी
यूं तो मैं अपनी बात कहता हूं
Subscribe to:
Posts (Atom)