Saturday, March 7, 2009

ऊब गया है

ऊब गया है बैठे ठाले;
चल थोड़ा सा नीर बहा ले

शर्ट पहन चे गुएवरा की;
उसका सपना राम हवाले.

जब भी सुख से मन उकताए,
गीत सर्वहारा के गा ले।

कमरे में सी के ऊपर,
लेनिन की तस्वीर सजा  ले

परिवर्तन होगा, तब होगा;
इस सिस्टम में जगह बना ले

10 comments:

  1. क्या करारा व्यंग है ! अभी तक मन दंग है !!
    सच ही तो है.
    मुझ पे भी लागू होता है यह तो :(
    चलिए कुछ करती हूँ .
    आप ऐसे ही झंकझोरते रहिये.
    आभार !!
    ==============
    P.S.:
    पर सोच रही हूँ, होली पे तो ज़रा रहमत दिखाई होती :)
    ठेठ अभी आईना दिखाना था क्या? सच्ची, बच्चे की जान लोगे आप तो :(

    ReplyDelete
  2. आज के समय पर बहुत अच्छा लिखा.
    धन्यवाद



    आपको और आपके परिवार को होली की रंग-बिरंगी भीगी भीगी बधाई।
    बुरा न मानो होली है। होली है जी होली है

    ReplyDelete
  3. परिवर्तन होगा, तब होगा;
    इस सिस्टम में जगह बना ले।

    बहुत बढ़िया भाई जी ! मज़ा आगया !

    ReplyDelete
  4. Have you changed the second sher.

    "उसका सपना राम हवाले"

    bahut sunder ban pada hai.

    ReplyDelete
  5. परिवर्तन होगा, तब होगा;
    इस सिस्टम में जगह बना ले।

    waah !
    bilkul theek kahaa....
    aaj ke waqt ki sahi tarjumaani...
    ---MUFLIS---

    ReplyDelete
  6. गा ले गीत झोंपड़ी वाले----


    इसके बाद कहने को आपने शेष नहीं छोड़ा कुछ भी

    ReplyDelete
  7. यह सच है कि अगर आपके ब्लॉग पर तमाम फर्जी व्यस्तताओं के चलते नहीं आ पाता तो कुछ मिस करता हूं। आपकी संवेदना अनमोल मोती हैं। बस, इसे नजर न लगे। ऊंचे दर्जे की पोएट्री है। बस ऐसे ही लिखते रहें। शुक्रिया।

    ReplyDelete
  8. नयी सोच और नया ढंग...दोनों बेहतरीन...वाह.
    नीरज

    ReplyDelete
  9. कविता में जो कुछ आप ने कहा है यह केरल में लेनिन के अनुयाईयों के बीच जम कर दिखता है!!

    सस्नेह -- शास्त्री

    ReplyDelete
  10. कॉफी के प्‍यालों में क्रा‍न्ति का तूफान खड़ा करने वालों पर करारा व्‍यंग्‍य है आपकी कविता, लेकिन साथ ही यह उस बेचैनी को भी बयां कर रही है जो आजकल हर वह व्‍यक्ति महसूस कर रहा है जिसे मार्क्‍सवाद पर भरोसा है, लेकिन संशोधनवादियों की करतूतों से क्षुब्‍ध है, फिर भी सही विकल्‍प नहीं तलाश कर पा रहा है।

    ReplyDelete