चूक हो जाए न शिष्टाचार में
दुम दबा कर जाइए दरबार में
कुर्सियों के कद गगनचुम्बी हुए
आदमी बौना हुआ आकार में
छोड़ जर्जर नाव सीखा तैरना;
वरना हम भी डूबते मंझधार में
रोग ही बेहतर था सब कहने लगे,
हो गई ऎसी दशा उपचार में
भूमिका में ख़ूब था जोश-ओ-खरोश,
पड़ गए कमज़ोर उपसंहार में
Friday, July 4, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment