इक नई दास्ताँ सुनानी है.
आप सुन लें तो मेहरबानी है॥
हमको तक़दीर से तो कुछ न मिला
अब तो तदबीर आज़मानी है।
उफ़ ये हालात! कौन कहता है
प्रोमथियस की कथा पुरानी है?
ज़िन्दगी बा सुकून ओ बा ईमान
आंधियों में शमा जलानी है।
कौन बाँटे यहां किसी का दर्द?
सबकी आँखों में आज पानी है।
ज़िन्दगी की किताब मुश्किल है।
किसने समझी है;किसने जानी है?
हर अक़ीदा फ़िज़ूल बात; मगर-
बात तो बात है- निभानी है॥
Tuesday, July 22, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment