Thursday, July 17, 2008

उसने कभी भी



उसने कभी भी पीर पराई सुनी नहीं .
कितना भला किया कि बुराई सुनी नहीं.

रोटी के जमा-ख़र्च में ही उम्र कट गई,
हमने कभी ग़ज़ल या रुबाई सुनी नहीं .

औरों की तरह तुमने भी इलज़ाम ही दिये;
तुमने भी मेरी कोई सफाई सुनी नहीं.

बच्चों की नर्सरी के खिलौने तो सुन लिए;
ढाबे में बर्तनों की धुलाई सुनी नहीं.

मावस की घनी रात का हर झूठ रट लिया;
सूरज की तरह साफ सचाई सुनी नहीं.

3 comments:

  1. your each poem is very good! continue and share writings...

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  3. दिल खुश कर दिया आपने !!

    ReplyDelete