कुछ इस अदा से उम्र का सावन गुज़र गया
दलदल बचा है , बाढ़ का पानी उतर गया।
सदियाँ उजाड़ने में तो दो पल नहीं लगे;
लम्हे संवारने में ज़माना गुज़र गया।
बुलबुल तो वन को छोड़ के बागों में जा बसी;
इक जंगली गुलाब था , मुरझा के झर गया.
कमरे में आसमान के तारे समा गए ;
अच्छा हुआ के टूट के शीशा बिखर गया।
घर से सुबह तो निकला था अपनी तलाश में,
लौटा जो शाम को तो भला किसके घर गया?
Tuesday, July 15, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment